पाटन। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल सेलूद में आज क्लास 1 में प्रवेश के लिये लॉटरी निकाला गया। लॉटरी निकालने से माँ सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया गया। उसके बाद कोविड 19 से जिन लोग अब इस दुनिया में नही है उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, विधायक प्रतिनिधि भागवत बंछोर, पूर्व सरपंच खेमलाल साहू, उपसरपंच चंचल यादव,प्राचार्य श्रीमती एम बी बंजारे, रामजी देवांगन,एन.के.तिवारी सहित पालक गन उपस्थित थे।
प्राचार्य श्रीमती एम.बी.बंजारे ने उपस्थित पालकों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। 78 आवेदन क्लास में 37 आवेदन बालिकाओं के एवं 41 बालको का आवेदन जमा किया गया था। जिसके कारण लॉटरी निकाला गया। लॉटरी निकालने के बाद क्लास 1 में चयनित बच्चो की सूची 16 जून को किया जाएगा। सभी कक्षा में 40 सीट निर्धारित है।क्लास 2 से 8 तक के कक्षा में निर्धारित सीट से कम आवेदन जमा हुआ था जिसके कारण सभी आवेदनों को चयनित किया गया है। क्लास में 2 में 32 ,क्लास 3 में 38,क्लास 4 में 25, क्लास 5 में 32, क्लास 6 में 24, क्लास 7 में 20 क्लास 8 में 18 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
क्लास 1 में लॉटरी निकाल कर चयन किया गया। चयनित बच्चों का लिस्ट बुधवार को स्कूल में चस्पा किया जाएगा।