पाटन। ब्लाक के ग्राम घुघुवा(क) में आस-पास के ग्रामवासी स्थानीय निवासी युवा ब्राह्मणों का युवा विप्र संगठन निर्माण संबंधित बैठक रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें संगठन निर्माण, विस्तार, कार्य व उद्देश्यों पर सारगर्भित चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। प्रशांत शर्मा घुघुवा वाले द्वारा बताया गया कि आस-पास के स्थानीय निवासी युवा ब्राह्मणों को संगठित कर भाईचारा की भावना स्थापित करने व समाज सेवा के उद्देश्य से युवा विप्र संगठन का निर्माण किया गया है। साथ ही पाटन क्षेत्र के शेष समस्त ग्रामीण स्थानीय निवासी युवा ब्राह्मणों से संपर्क/ व्हाट्सएप नंबर 7987501538, 8349696560 जारी करके संगठन में जुड़ने के लिए अपील किया गया है। बैठक में ग्राम घुघुवा(क), औंरी, पहंडोर, गनियारी, राखी, पचपेड़ी, सावनी, करसा, औंधी, महकाखुर्द आदि गांव के मुख्य रूप से प्रशांत शर्मा, दानेश्वर शर्मा, रतन शर्मा, सौरभ मिश्रा, योगेश शर्मा, लोकेश शर्मा, शुभम शर्मा, अनीष शर्मा, प्रमेय शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, समीर शर्मा, मेघेश शर्मा, दीपक शर्मा, नवीन अवस्थी, अविनाश शर्मा(लक्की) उपस्थित रहे।