संसदीय सचिव ने जन चौपाल में सरकार द्वारा आम जनता के विकास एवं उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी

कांकेर। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी द्वारा ग्रामीण समस्याओं को मद्दे नजर रखते हुए ग्राम पंचायत सरंगपाल एवं डुमाली में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विभाग केे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की आम जनता को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
चैपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शोरी जी ने कहा कि आज हम कोरोना महामारी के संक्रमण काल की दौर से गुजर रहे है इस महामारी में हमारे देश के लाखों लोगों की मृत्यु हो गई है इस बात का हमे खेद है । महामारी के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, साथ ही वैक्सीन ही इसका एक मात्र उपाय है एवं मास्क तथा साफ सफाई सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्वयं को इस संक्रमण से बचने का प्रयास करना होगा। वैक्सीन के प्रति जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसमें न जाये संक्रमण से बचने हेतु 18 एवं 45 का टीकाकरण कर अपने जागरूकता का परिचय दे। उन्होंने आगे कहा कि गांव में रहने वाले हमारे भाईयो को छोटे-छोटे कामों के लिए जिला मुख्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है मेरा प्रयास है कि उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो और सरकार द्वारा आम जनता के विकास उत्थान व तरक्की के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को हो, ताकि वे उनका लाभ ले सके और अपने जीवन स्तर को बेहत्तर बना सके। जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की भी समस्या हो हमे अवगत कराये। हम निराकरण हेतु जहां तक हो सके हर संभव हमारी कोशिश होगी ।
ग्राम पंचायत संरगपाल में 13 आवेदन एवं ग्राम पंचायत डुमाली में 15 आवेदन प्राप्त हुए जिसे हम जनता एवं अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में त्वरित निराकरण किया गया वही ग्राम पंचायत डुमाली के किसानों को कृषि सामग्री प्रदान किया गया जिसमें कृषक मनबहाल, राजकुमार, सूरज, चंद्रेश, सखाराम तथा प्रकाश प्रपंच कृषि यंत्र कृषक कैलाश शोभीराम, रोशन लाल, फूलसिंग, दिलीप, सुरेन्द्र, अशोक एवं वर्मी कम्पोस्ट कृृषक कैलाश, सुरेन्द्र, रत्तीराम को वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सरंगपाल के किसानों को कृषि सामग्री प्रदान किया गया जिसमें राजबाई, फूलसिंग, उदेराम, रामकरण, छीतल एवं लाईट ट्रेप रघुबीर, रामकरण, श्यामलाल, रामनारायण को प्रदान किया गया। उसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के रसोई सामग्री भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वन विभाग के द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का भी वितरण किया गया। आज के चैपाल कार्यक्रम में सरंपच, पंचगण, पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *