महंगाई के विरोध में प्रदर्शन…केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ी मंहगाई देश की हर वर्ग, व आम जनता त्रस्त-राजेश ठाकुर

पाटन। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में, व ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर के समस्त कांग्रेस जनो के द्वारा आसमान छूती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस से लेकर खाद्य तेल सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम सर्वकालिक चरम में हैं मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफ़ल रही है जनता आज त्राहि त्राहि कर रही है कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोगों के कामकाज बंद थे कोरोना से कुछ हद तक निज़ात मिलने के पश्चात अब महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है महँगाई औऱ ऊँचे दामों के लेकर व बढ़ती मंहगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अपने घर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन रानितराई पेट्रोल टंकी के सामने में किया गया।

एक दिवसीय धरना करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग किया की आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से पार हो चुकी है ,खाने पीने की तेल की कीमत 200 रु प्रीति किलो से पार हो चुकी है,रसोई गैस की कीमत 900पार हो गई है, आज देश के आम जनता की उपयोग की सभी वस्तुओं के दाम लगभग दो गुनी हो गई है, जिसके कारण देश की आम जनता परेशान है।

अध्यक्ष श्री ठाकुर ने आगे कहा- वर्तमान समय मे करोना की मार से आम जनता को केंद्र सरकार राहत न देकर 7 वर्ष पूर्ण होने की जश्न मना रही है, महंगाई दर में वृद्धि कर भाजपा की मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया,मोदी सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है, जिससे देश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के मांध्यम से हम चेतावनी देते है की आप आम जनता को परेशान न करे और आम जनता की उपयोग की वस्तुओ की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है उसे कम करे एवम आम जनता की परेशानी को कम कर राहत दे अगर आप मंहगाई कम नहीं कर सकते तो प्रधानमंत्री की पद से स्तीफा दे देवे नहीं तो आने वाले समय में आम जनता ने ठान लिया है की नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेकना है।

दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला जी ने कहा मोदी सरकार की विफलता बढ़ी हुई महँगाई से परिलक्षित होती है आज कच्चे तेल के दाम 63 डॉलर प्रति बैरल हैं फ़िर भी केंद्र की मोदी सरकार जनता के ऊपर महंगाई का भारी बोझ लाद रही है जो निंदनीय है।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दुर्ग जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू जी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर, कांग्रेस नेता जनपद सभापति रमन टिकरिहा कांग्रेस नेता कमलेश नेताम, कांग्रेस नेता कमलेश वर्मा, संतोष पटेल, भेद प्रकाश वर्मा, नोहर साहू, चन्द्रहास साहू, जनपद सदस्य दिनेश साहू, जनपद सदस्य रूपचन्द साहू, कांग्रेस नेता भेष आठे, सत्य नारायण टिकरिहा, राजेश सिंह ठाकुर, परसु निषाद, भानु वर्मा, धनंजय वर्मा, रमेश वर्मा, ईश्वर वर्मा, डगेन्द्र ठाकुर, कृष्णा साहू, विजय साहू, दयालु साहू, संतोष ठाकुर, चन्द्रशेखर वर्मा, किशोर वर्मा, साथ ही युवा कांग्रेस जोन अध्यक्ष कुंदन सिन्हा, भविष्य जैन, एनएसयूआई सलाहकार बाबा चन्द्राकर, दिनेश चन्द्राकर, एनएसयूआई अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, छात्र नेता सौरभ वर्मा, एनएसयूआई जामगांव आर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, बाबा टिकरिहा, NSUI जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर निर्मलकर, NSUI नेता डिकेश साहू युवा नेता डेविड चन्द्राकर, NSUI महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू, ऋषभ चन्द्राकर, हरीश साहू राजा चन्द्राकर, दुष्यंत साहू, वीरेंद्र रात्रे, रंजीत मार्कण्डेय, विकास ठाकुर, दिलेश्वर साहू, प्रमुख रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता गण इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *