कांकेर। रिलायंस फाउंडेशन ने व्हाट्सएप के सहयोग से ग्राम इन्द्रप्रस्थ , लक्ष्मीपुर ,में किसानों को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई । जिसमें ग्राम इन्द्रप्रस्थ , लक्ष्मीपुर के कुल 22 किसान सामिल हुए थे , सभी किसानों ने बारी बारी से हमारे कृषि विशेषज्ञ से पर्यावरण के बारे में सवाल पूछकर, उनसे जानकारी ली कि किस प्रकार से हम पर्यावरण की हानि होने से बचा सकते है , जिससे हमारे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और अधिक से अधिक हरियाली बना रहे । और विभिन्न परकार के अन्य तकनीक को भी बताये की किस प्रकार की फसल या पौधे लगा के पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है ।साथ ही हमारे कृषि विशेषज्ञ पर्यावरण संरक्षण कैसे करना है ताकि हमे अच्छी वातावरण मिले उसके बारे में भी जानकारी दी । एवम पर्यावरण को सुरक्षित कर पाए साथ ही अच्छी वातावरण भी मिले ।
रिलायंस फाउंडेशन के चंद्रप्रकाश हालधर कृषि पशुपालन एवं विभागीय योजना से जुड़ने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क नंबर 18004198800 के बारे में जानकारी दी।