दीप जलाकर कोरोना संकट में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को आज 1 जून को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

छुरा. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखो एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिसमे डाक्टर, नर्स, शिक्षक, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, कर्मचारी, अधिकारी सभी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका में निभा रहे हैं जो कि अत्यन्त सराहनीय है, दूसरी तरफ इस कोरोना संकट में देश सेवा करते करते हम सभी के बीच से कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए है जो कि अत्यन्त दुखद है, कोरोना ड्यूटीरत दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख बीमा कवर दिया जाए।छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभाग एनपीएस कर्मचारियों ने आज 1 जून को रात 8 बजे 1 दीपक जलाकर राज्य में कोरोना में शहीद हुए अपने कर्मचारी साथियो को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के सभी कार्मिको ने भाग लिया। गरियाबन्द जिले में प्रांतीय पदाधिकारी गण यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा, गिरीश शर्मा, पूरन साहू के साथ ही परमेश्वर निर्मलकर, जितेंद्र सोनवानी, नन्द कुमार रामटेके, टिकेंद्र यदु, हुमेश्वर सिन्हा,चैनसिंह यादव, छबिलाल कंवर, सदानन्द सर्वांकर, मुकुंद कुटारे, कृष्ण कुमार बया , होरी साहू, जितेश सुखदेवे, लखन ध्रुव, सरस सोम, शिवनारायण तिवारी के साथ ही सैकड़ो साथियों ने दीप जलाकर श्रद्धाजंली अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *