कांकेर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार आज 1 जून को सेवा ही संगठन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 7 वर्ष का कार्यकाल केंद्र सरकार के में पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला मोर्चा कांकेर द्वारा किया गया । महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से जनकल्याणकारी लोकहित कार्य करते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने अपने-अपने जिले में वृद्ध आश्रम , जिला महिला सुधार गृह, जिला नारी निकेतन मे जाकर सैनिटाइजर , मास्क , सूखा राशन ,गरम भोजन, दवाइयों का वितरण किया एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय एवं जनकल्याणकारी योजनाओ आम जनता तक पहुंचाने के लिये कार्यक्रम किया ।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इन 7 वर्षों में अपने कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक निर्णय ट्रिपल तलाक, राम मंदिर भूमि पूजन, 370 धारा 35Aको कश्मीर से खत्म करना एवं जनकल्याणकारी योजना उज्जवला गैस योजना, स्वच्छता अभियान, संजीवनी ऐप जन धन राशि खाता खोलना, आवास योजना, मातृ शक्तियों को लेकर जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं चालू की है ।
श्रीमती राजपूत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस वैश्विक महामारी में देश को शीर्ष स्थान पर विश्व पटल पर पहुंचाना एवं इस विपरीत परिस्थिति में कड़े नियमों को पालन कराते हुए अर्थव्यवस्था से जूझते हुए आम जनों को स्वस्थ रखना उनकी भोजन की व्यवस्था करना जीविकोपार्जन का रास्ता निकालना आदि कार्य की सफलता सहित इन सब सब बातों को आम जनता के बीच जाकर इन 7 वर्षों के बारे में जागरूकता फैलाना और आम जनता को बताना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है ।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले तथा जिले से बूथ तक की सभी मातृ शक्तियों को मोदी जी के 7 वर्षों के कार्यकाल बेमिसाल को सेवा ही संगठन के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाना है। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर महिला मोर्चा ने अपने स्वतंत्र कार्यक्रम पूरे प्रदेश में रखे हैं जिसमें प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति जिला पदाधिकारी कार्यसमिति मंडल एवं बूथ तक की मात्र शक्तियां अपने अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे।
श्रीमती राजपूत ने बताया कि आज दिनांक 1 जून को स्वाधार गृह कांकेर में महिला मोर्चा जिला कांकेर द्वारा महिलाओं और बच्चों को साड़ी, मास्क ,सेनीटाइजर, चॉकलेट बाटा गया इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उमा शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रजिंदर रंधावा, विजयलक्ष्मी कौशिक, जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी , महामंत्री मीरा सलाम, रुकमणी ऊके , जैना तारम, चिंतामणि रामटेके सरिता जोशी, बसंती यादव , यशोदा आदि उपस्थित रहे ।