रोशन सिंह बम्भोले
उतई। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल ने शनिवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश विद्यालय रिसाली में दुर्ग ब्लाक के सभी संकुल समन्वयक की आवश्यक बैठक ली। बैठक के अंतिम में कोरोना काल में जान गवाने वाले 46 शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में उन्होंने सभी स्कूलों के अध्ययरत बच्चों की शिक्षा पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री 10 दिवस के अंदर कर लेने का निर्देश दिया। इसके अलावा विगत सत्र की छात्रवृत्ति के पात्र बच्चों के खाता क्रमांक में त्रुटि सुधार तत्काल करने, महतारी सुरक्षा योजना -के अंतर्गत कोरोना से मृत पालकों के बच्चों को लाभ दिलाने संबंधी आवश्यक जानकारी उच्च कार्यालय को उपलब्ध कराने, समस्त शाला भवन की साफ सफाई स्वीपर एवं रसोईयों की सहायता से 15 जून तक कराने, शिक्षा सत्र 2020-21की समस्त जानकारी यू डाइस में प्रविष्ट करने के लिए जानकारी एकत्र करने, पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश बच्चों के घर घर जाकर वितरण करा कर वितरण संबंधी पंजी संधारित करने, ग्रीष्मकालीन प्रोजेक्ट वर्क आमाराइट के अनुसार कक्षा 2 से 12 तक के बच्चों को उपलब्ध कराकर 30 जून को विद्यालय स्तर पर मूल्यांकन करने, पीएलसी, एसएमसी एवं एसएमडीसी को वर्तमान सत्र के अनुसार अपडेट करने, चर्चा पत्र माह जून 2021का अध्ययन कर उनके एजेंडे के अनुसार समय सीमा में कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रगति पत्र और परीक्षाफल में बच्चों की सामान्य जानकारी को अभी प्रविष्ठ करने तथा मूल्यांकन संबंधी कालम को राज्य से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद पूर्ण करने का निर्देश सभी सीएसी को दिया गया। बैठक के अंतिम में कोरोना काल में जान गवाने वाले 46 शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई। आभार प्रदर्शन डीएमसी सुरेंद्र पाण्डेय ने किया। बैठक में एडीपीओ अभय जायसवाल, बीईओ डॉ केवी राव, यूआरसी जे मनोहरन, बीआरसी गोविंद साव, प्राचार्य आत्मानंद, सांवत राम साहू, के रघुनाथ, प्रवेश देवांगन, परस राम साहू, अरविन्द बंजारे, सुरेश चंद्राकर, राकेश बैस, हरीश देवांगन, हरनारायण राजपूत, निलसिंह वर्मा, पुरषोतम सपहा,जयंत यादव, नारायण सिंह कश्यप, प्रेमलाल साहू सहित सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे।एवं आभार प्रदशन डी एम सी सुरेंद्र पाण्डेय के द्वरा किया गया।