रायपुर। युवा प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक विगत दिनों संपन्न हुई इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने प्रदेश साहू समाज के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए आगामी जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि साहू समाज की महिलाएं वैक्सीन जागरूकता कलश यात्रा निकालेंगी। कलश यात्रा वैक्सीन के प्रति आम लोगों को जागरूक करने 26 से 31 मई तक कर्मा सेवा सप्ताह मनाते हुए निकलेगी। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए युवा प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व में चलाए गए अभियान की तारीफ भी की।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश साहू समाज के विभिन्न इकाइयों के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लोगों के लिए किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए आर्थिक परेशानी से जूझ रहे कोरोना पीड़ितों की सहायता करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू ने वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कोरोना काल में साहू समाज के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी रचनात्मक एवं पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान समाज के युवाओं को किया।
राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने कोरोना काल में समाज के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए समाज के युवाओं को वैक्सीनेशन अभियान में कमर कसने की बात कही।
सांसद द्वय अरुण साव ,चुन्नीलाल साहू सहित थानेश्वर साहू,सांतनु साहू, ममता साहू, साइबर क्राइम ब्रांच निरीक्षक रमाकांत साहू, वरिष्ठ पत्रकार चंदन साहू, कौशल सोनबोइर ,प्रदेश युवा संयोजक ओम प्रकाश साहू, ऋषि साहू ने भी अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी।
युवा प्रकोष्ठ के इस वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू सहित पांचो संभागीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।