रायपुर। गरियाबंद तहसीलदार श्रीमती करिश्मा दुबे वर्मा का आज प्रात: एम्स रायपुर में निधन हो गया। उन्हें कोरोना की वजह से भर्ती कराया गया था। वे डड़जरा बेमेतरा निवासी प्रकाश एवं करुणा शर्मा की सुपुत्री तथा गरियाबंद सीईओ चंद्रकांत वर्मा (आई ए.एस.) की पत्नी थीं। करिश्मा वीरेंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ एवं अतुल अवस्थी की साली एवं स्मृति दुबे ,स्वीटी,अंकित दुबे (प्रो.आई आई टी जम्मू कश्मीर) की बहन थीं ।