रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल
भिलाई – नेहरू भवन सुपेला में दिव्यांगों के वैक्सीनेशन का आयोजन सफलता पूर्वक जिला प्रशाशन एवम समाज कल्याण विभाग और हेमंत रमेश नंदनवार सहायक कलेक्टर , अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंच भाई उपस्थित रहे, कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे दिव्यांग साथियों को लाने ले जाने की व्यवस्था थी जिससे आने जाने में किसी प्रकार का कष्ट ना हो, विनोद राजपूत और सविता कौशल जो की दिव्यांग है फिर भी इन्होंने अपनी गाड़ी से एक दूसरे की दिव्यांश साथियों की मदद की, उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थीं।
वैक्सीन लगाने के लिए उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमे 300 दिव्यांग साथियों ने इसका लाभ उठाया जिसकी जानकारी सक्षम जन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने दी दुर्ग जिले के भिलाई मे ये कार्य सम्पन्न हुआ आगे भी दिव्यांग साथीयों को हर प्रकार से सुविधा दिलाने के लिए प्रमोद जैन द्वारा प्रयास किया जाता है और जिला प्रशासन और समाज कल्याण और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया प्रिंट मिडिया सबका सहयोग रहा और सक्षम जन फाउंडेशन के उपेंद्र सिंग सेंगर लोकेश बिलोने हरि सिंह सोलंकी बाली दांडेकर उपस्थित थे, दोनर प्रसाद ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण दुर्ग,कमलेश कुमार पटेल,परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण दुर्ग,एवं अन्य समाज कल्याण के कर्मचरियों,निगम के कर्मचारियों, एनजीओ के वॉलेंटियर्स लगभग 250 से 300 के बीच दिव्यांगजनो ने वैक्सीनशन करवाया दिव्यांग गौ करण पाटिल जी मूकबधिर के साथ साथ दोनो हाथ नही है फ़िर भी आज हमारे टीकाकरण अभियान का हिस्सा बना स्वंय अपने पैर पर टीका लगाकर एक संदेश हम आप सभी को दिया कि टीका अवश्य लगाए हाथ नही तो पैर सही टीका सब लगाये।