दुर्ग । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार मोबाइल शॉप एंड एसेसरीज की दुकानें मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को खुले रहेंगे और प्रिंटिंग कार्य, प्रिंटर्स, फ़ोटो, कलर लैब, फोटो फ्रेमिंग की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एवं फर्नीचर दुकानों को शनिवार के दिन खोलने की अनुमति होगी। सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 11:00 से अपराह्न 5:00 बजे तक रहेगा। मॉर्निंग वॉक की अनुमति रहेगी किंतु सामूहिक गतिविधियां बंद रहेंगी। ग्रीष्मकालीन धान की कटाई शुरू हो रही है, धान और खाद्यान्न फसलों की नीलामी और बिक्री से संबंधित मंडियों को सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 के बीच संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, केवल वे मंडियां जो पारंपरिक रूप से केवल धान और फसलों की नीलामी करती है। आगामी निर्देश तक सब्जी मंडी प्रतिबंधित/बंद रहेगी। रेस्टोरेंट/ होटल से जोमैटो, स्विगी के द्वारा रविवार के दिन भी होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। होटलों को उनके परिसर में विवाह समारोह करने की अनुमति दी जाएगी जो अधिकतम संख्या पर प्रतिबंधों के अधीन है।