रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय (बालक) सरस्वती विहार रोहणीपुरम रायपुर (छग) आचार्य नेतराम शर्मा के मुताबिक इस सत्र 2020 -21मे कक्षा दशम मे कुल 33 भैय्या परीक्षार्थी थे जिसमे 32 भैय्या प्रथम श्रेणी मे और 1 भैय्या द्वितीय मे उत्तीर्ण रहा। इस तरह परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य डा विनोद कुमार पांडेय द्वारा आनलाईन कक्षा लेने का मार्गदर्शन मिला और सभी आचार्य ने आनलाईन कक्षा लेकर पढ़ाया जिससे सभी आचार्य बधाई के पात्र है।
भैय्याओ का प्रतिशत
(1)कुलदीप यादव 91.5 प्रतिशत
(2)टिकेशवर पाल 90.3प्रतिशत
(3) देवांशु सान्द्रे 88.6 प्रतिशत
(4) यशराज दिवाकर 88.6प्रतिशत
सभी भैय्याओ ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है सभी बधाई के पात्र है।