उत्तर बस्तर कांकेर. दिव्यांग व्यक्तियों के अनुरूप शौचालय निर्माण के लिये स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सुगम्य शौचालयों की स्थिति पर किये गये सर्वेक्षण, पूर्व में निर्माण किये गये सुगम्य शौचालयों का प्रस्तुतीकरण तथा प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति से चर्चा कर शौचालय के उपयोग में आ रही दिक्कतो एवं उनके सुझावों को समझा गया। इस जानकारी के आधार पर सुगम्य शौचालय निर्माण की रणनीति एवं कार्ययोजना बनाई जायेगी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हेमशंकर गलबल्ला ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए तत्पर है, उन्हें पेंशन, कृत्रिम उपकरण इत्यादि प्रदाय किये जा रहे है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिये शौचालय की कार्ययोजना बनाई जा रही है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित दिव्यांगजों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि शौचालय उपयोग के दौरान दिव्यांगों को चलने, उठने-बैठने, पानी को लेकर जाने जैसी दिक्कते आती हंै, जिसे दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांग व्यक्ति के अनुरूप शौचालय निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है। कार्यशाला में जनपद पंचायत कांकेर के सीईओ यू.के. पाम्भोई, स्वच्छ भारत मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर एवं जिला समन्वयक बालमुकुद देवांगन, छत्तीसगढ़ दिव्यांग मंच के जिला अध्यक्ष संतोष हिरवानी सहित सभी विकासखण्डों के 66 दिव्यांग भी शामिल हुए।