उत्तर बस्तर कांकेर. लाईवलीहुड काॅलेज गोविन्दपुर कांकेर में जिला एवं सत्र न्यायालय के द्वारा आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधि संबंधी आधारभूत जानकारियांें प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी.एल.कटकवार द्वारा यातायात नियमो एवं पाॅक्सो एक्ट और चिटफंड कम्पनियांे के द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षिणार्थियों को कानूनी नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए जीवन में सफल होने की कामना की। शिविर में उपस्थित कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि ‘‘हमें कानून के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए और कानून के उल्लंघन से होने वाली परेशानियो से बचना चाहिए। श्री जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कानूनी जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियो द्वारा पूछे गये सवाल का भी जवाब दिया गया। शिविर में अधिवक्ता श्री सागर गुप्ता, विधिक स्व-सेवी वर्षा पोया एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुनिल कुमार नेताम एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।