पाटन। विकासखण्ड पाटन में इस शैक्षणिक सत्र से शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुवात ग्राम सेलूद,जामगांव(एम),जामगांव(आर) एवं रानितराई में शुरुवात की जा रही है। सभी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पाटन क्षेत्र में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय इंग्लिश मीडियम की शुरुवात होने से अब ग्रामीण क्षेत्र के उन पालकों के ऊपर भारी भरकम फीस से निजात मिलेगी जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने निजी स्कूलों को भारी फीस देना पड़ता था। साथ ही कमजोर वर्ग के पालक भी अपने बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला करवा सकते है। शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में पिछले साल ही साल दाखिले में भारी मांग देखने को मिली थी। इसका मुख्य कारण, सस्ती और निजी पब्लिक स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा और योग्य शिक्षकों का स्टाफ, स्कूलों में अत्याधुनिक लाईब्रेरी, कंप्यूटर और साइंस लैब की सुविधाएं हैं।
श्रीमती वर्मा ने स्कूलों में प्रवेश के लिए स्कूल आने वाले सभी पालकों से निवेदन किया है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर आने और आपस मे सामाजिक दूरी बनाकर प्रवेश फार्म लेने की अपील की है।