शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेलूद में 17 मई से कक्षा 1 से आठवीं तक प्रवेश के लिये ऑफलाइन आवेदन होगी जमा


पाटन। स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेलूूू मे शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 1ली से 8 वी तक  अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएँ संचालित हो रही है ।प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाईन आवेदन पत्र 17 मई से   कार्यालयीन समय प्रातः 11बजे से 1 बजे तक जमा कर सकते हैं।हाईस्कूल के प्राचार्य श्रीमती एम बी बंजारे ने बतलाया कि प्रत्येक कक्षा में 40 सीट होगी। जिसमें कुल सीट का 50.प्रतिशत सीट बालिकाओं के लिए है। जिनमे आरक्षित वर्ग कमजोर समूह की बालिकाओं को प्राथमिकता दी जायेगी ।बीपीएल एवं आर्थिक रुप से कमजोर  समूह.के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगी ।

बीपीएल /आयप्रमाण पत्र जमा करना होगा।सभी कक्षाओं मे कुल सीट से अधिक होने पर आवेदन पर लाटरी पद्धति से चयन किया जायेगा ।पिछली कक्षा में उत्तीर्ण प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जायेगा। सभी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आने वाले बच्चों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जायेगी । प्रवेश हेतु निम्नलिखित दस्तावेज जमा करेंगे ।आवेदन पत्र ,रंगीन फोटो 3 जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड बीपीएल कार्ड , आयप्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ एवं सुविधाएँ प्रदान की जायेगी।श्रीमति बंजारे  ने बताया कि प्रवेश निःशुल्क  होगा।निःशुल्क शिक्षा-शिक्षण ,निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें ,निःशुक शला गणवेश ,निःशुल्क मध्यान्ह भोजन मिलेगा।  शासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं अन्यान्य संभावित शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं सुविधाएँ प्रदान की जायेगी ।विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओ में प्रमुख रूप से बच्चों के सर्वाङ्गीण विकास हेतु गुणवत्तायुक्त शिक्षा ,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम , पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला,कम्प्यूटर लैब,खेल-कूद ,योगा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का बेहतर आयोजन ।विद्यालय में स्वच्छ पेयजल शौचालय, हवा प्रकाश खेलमैदान विद्युत व्यवस्था पर्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *