रानितराई। शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ कराने हेतु आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल रानितराई में भवन निरीक्षण ,प्रवेश प्रक्रिया एवं सभी आवश्यक परिस्थितियों का निरीक्षण करने पहुंचे। वही पुराने जर्जर भवनों को डिस्मेंटल (विघटन )कर नए भवनों की स्वीकृति देने की सहमति दी। पुराने भवनों की रंग रोगन हेतु, सभी आवश्यक चीजों की पूर्ति हेतु सहमति दी ।इंग्लिश स्कूल क्लास 1 से लेकर 8th तक प्रवेश प्रारंभ करने आवेदन आमन्त्रित भी किए जाने की जानकारी दिए ।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि रानीतराई में इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किए जाने के लिए भवन की व्यवस्था अस्थाई रूप से अभी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवनों में लगाया जाएगा, वही पुराने भवनों का रंग रोगन, टाइल्स ,फर्नीचर ,विद्युत ,पानी ,शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्था भी करने की जिम्मेदारी प्राचार्य को दिया गया है।वहीं इस सत्र से प्रवेश प्रारंभ 15 मई से किया जा रहा है जिसकी समस्त जानकारी रानीतराई विद्यालय में पहुंच लिया जा सकता है ।
अनुविभागीय अधिकारी पाटन विपुल गुप्ता ने कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल रानीतराई में प्रवेश इस सत्र से प्रारंभ किया जा रहा हैं व प्रचार प्रसार की व्यवस्था भी सभी माध्यम से किया जावे , गांव-गांव मुनादी कराया जाए और समाचार पत्रों व पैंपलेट के माध्यम से भी प्रचार किया जाए, जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को अधिक से अधिक इस सुविधा का लाभ मिल सके।
ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि रानीतराई में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से रानीतराई सहित अंचल के सभी ग्रामीण जनता को सुविधा मिलेगा जिससे शिक्षा के स्तर में गुणात्मक विकास होगा, मुख्यमंत्री जी का अपने क्षेत्र के ग्राम रानीतराई में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए ग्राम पंचायत रानीतराई सहित अंचलवासी मुख्यमंत्री जी के आभारी है ।
आज रानीतराई मे इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पाटन विपुल गुप्त ,जिला शिक्षा अधिकारी प्रभात सिंह बघेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदलले , रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, प्रभारी प्राचार्य सी एल साहू , व्याख्याता ओ पी सिंह, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पीआर साहू और स्टाफ के सभी शिक्षक ,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
,