रोशन सिंह बम्भोले
उतई। कांग्रेस नेत्री सरिता पाण्डेय ने बताया कि रिसाली नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार घोषित फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का विशेष शिविर सेंट थॉमस स्कूल रिसाली में लगाया गया है!
इस शिविर में पत्रकारों, वकीलों सहित उल्लेखित वारियर्स के परिजनों जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वैक्सीन लगाई जाएगी!शिविर के प्रथम दिन 100 वैक्सीन लगाई गई !बतौर समाजसेविका सरिता पाण्डेय को शिविर कॉर्डिनेटर बनाया गया है !
सरिता ने निगम प्रशासन ,स्वास्थ विभाग एवं सामाजिक कार्य में सदैव अग्रिणी सेंट थॉमस स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है!