अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर डुन्डेरा में कार्यरत नर्सो का हुआ सम्मान

  • यह दिन सभी नर्सों के समर्पण एवँ उनके निस्वार्थ योगदान को धन्यवाद देने के लिए है-तरुण बंजारे

उतई।-अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम रिसाली के एल्डरमेन तरुण बंजारे ने ग्राम डुन्डेरा में नर्स के पद पर कार्यरत् ललिता चौधरी,दीपिका साहू व सेक्टर 9 हॉस्पिटल में पदस्थ गरिमा साहू का साल श्रीफल से सम्मान किया।नर्स दिवस पर एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कहा की यह दिन सभी नर्सों के समर्पण एवँ उनके निस्वार्थ योगदान को धन्यवाद देने के लिए है।वर्त्तमान में कोरोनावायरस महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में निडर होकर निस्वार्थ सेवा दे रही है,नर्सो के इस समय के सेवा को भुलाया नही जा सकता।इस दौरान संजय साहू,रोहित धनकर,फनेश साहू,पप्पू निर्मलकर टीका केंद्र में कार्यरत् तीजु देशलहरे,भूपेंद्र देवांगन,तुकेश्वर रजक,संतोष तिवारी,पुलिस कर्मी विजय कुर्रे,सीपी ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *