भिलाई क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारी, बीपीएल, एपीएल परिवार एवं फ्रंटलाइन वर्कर के 18 से 44 वर्ष समूह के व्यक्तियों को लग रहा है कोविड का टीका


युवाओं में टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह, अन्य को भी कर रहे हैं प्रेरित

भिलाई निगम/ अंत्योदय कार्ड धारी, बीपीएल, एपीएल परिवार एवं फ्रंटलाइन वर्कर के 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है! इसके लिए भिलाई निगम क्षेत्र में वर्तमान में 20 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं! वहीं टीकाकरण को लेकर युवाओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है! अपने परिवार के साथ टीका लगवाने केंद्र में पहुंच रहे हैं! भिलाई नगर निगम ने टीकाकरण के लिए एक वृहद अभियान छेड़ दिया है, ताकि नियम के अधीन हर कोई पात्र व्यक्ति टीकाकरण केंद्र में आकर टीका लगवा सके! सभी केंद्रों में पंजीयन की व्यवस्था, वैक्सीनेटर की व्यवस्था एवं वेरीफायर की व्यवस्था की गई है! पंजीयन की आसान प्रक्रिया से टीकाकरण में तेजी आ रही है! अगर एपीएल के हितग्राहियों की बात की जाए तो इन 2 दिनों में शत प्रतिशत व्यक्तियों ने टीका लगवा लिया है, बीपीएल परिवार के हितग्राही भी टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, अंत्योदय हितग्राहियों टीकाकरण केंद्र तक पहुंच रहे हैं तथा अंतोदय परिवार के सदस्यों को टीकाकरण करवाने घर-घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है! अगर 2 दिन के आंकड़े की बात करें तो एपीएल के 1200 हितग्राहियों ने कोविड का टीका लगवा लिया है, बीपीएल के 1017 हितग्राहियों ने टीका लगवाया है तथा अंत्योदय के 419 कार्डधारी 2 दिनों के भीतर टीका लगवा चुके हैं! इस प्रकार शनिवार एवं रविवार को 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल परिवार के 2636 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है! टीकाकरण केंद्रों में ऑब्जरवेशन की उचित व्यवस्था की गई है! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने प्रत्येक जोन के अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं!
युवा टीकाकरण करवाने के पश्चात अन्य को कर रहे प्रेरित – आज खुर्सीपार क्षेत्र के निवासी अश्वनी सिंह ने पावर हाउस बस स्टैंड में टीका लगवाया, उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है! टीका लगवाने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक आधा घंटा ऑब्जरवेशन में रहने के बाद घर की ओर लौटे! टीका लगवाने आई प्रिया देशलहरें ने बताया कि 18 वर्ष होने के बाद मैंने कोविड का प्रथम डोज लगवाया है, मुझे इस पल का बेसब्री से इंतजार था, उन्होंने अन्य सभी से टीका लगवाने की अपील की! टीकाकरण कराने के लिए आई अंजलि गुरु ने टीका लगवाने के पश्चात कहा कि, टीका लगवाकर अपने और परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है! वही निशांत सिंह ने टीकाकरण के पश्चात शासन, प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक के टीकाकरण का फैसला लेने के बाद हम जैसे युवाओं को टीका लगवाने का मौका मिल रहा है, उन्होंने आज कोविड का प्रथम डोज लगवाया! प्रियंका चंद्रा ने टीका लगवाने के बाद कहा कि जैसे ही मुझे टीका लगा मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं, सभी पात्र हितग्राहियों को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए, यह एक अच्छा मौका है कि नि:शुल्क टीकाकरण हो रहा है, सभी को कोरोनावायरस को हराने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए! सुमित कुमार देशमुख ने टीका लगवाने के पश्चात कहा कि टीका पूरी तरीके से सुरक्षित है किसी भी भ्रम में न रहे और टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाएं! युवक के साथ ही युवतियां भी टीका लगवाने बड़ी संख्या में केंद्रों तक पहुंच रही है, इधर आज फ्रंटलाइन वर्कर ने भी कोविड का टीका लगवाया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *