धमधा। कोरोना को लेकरव पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करें मास्क लगाएं 2 गज की दूरी अपनाएं इसी से हम कोरोना से जीत सकते हैं श्री बाफना ने कार्यकर्ताओं से बात कर लोगों कोरोना के प्रति जागरूक करने की बात कही साथ ही वैक्सीन लगवाने को भी अनिवार्य बताया पार्षद आरुणि दानी भूषण ढीमर वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप ताम्रकार कल्याण सिंह चौहान कुंजीलाल ताम्रकार सांसद प्रतिनिधि अरविंद ताम्रकार से विशेष रुप से चर्चा करते हुए कहा कि जितनी भी हो सके अपनी तरफ से जागरूकता का परिचय दें एवं जन सेवा में कमी ना होने दें कोरोना काल में स्थिति बहुत बिगड़ चुकी है अब धीरे-धीरे कोरोना से हम निजात पाने को तैयार हैं हम सबको मिलकर कोरोना को परास्त करना है साथ ही भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अपने स्तर पर जनता की भरपूर सेवा करें