रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार एवं गायक स्व.हेमशंकर साहू द्वारा लिखी गई गाना लहरा चुनरी जिसे L-साइन म्यूज़िक द्वारा 11 मई मंगलवार को यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुंडेरा निवासी हेमशंकर साहू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा विभिन्न छत्तीसगढ़ी गाने,हास्य नाटक, लिखा गया था। उनके द्वारा लिखी गई गाने कई सुपरहिट छत्तीसगढ़ी एलबम और फिल्मों में भी सुना जा सकता है। वे गीतकार के साथ ही हास्य कलाकार और गायक भी थे। उनके द्वारा कई छत्तीसगढ़ी गानों में अपनी आवाज दिए थे।
हेमशंकर साहू का विगत दिनों कोरोना संक्रमण से रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया। लहरा चुनरी के अलावा उनके द्वारा लिखी गई गीत आ मयारू,गोबरहीन झकास,प्रेम के रस दे पिया सहित अन्य गाने भी बहुत जल्द आपको यूट्यूब चैनल पर सुनने को मिलेगा।
लहरा चुनरी गाने को L-साइन म्यूज़िक द्वारा गायक स्व. हेमशंकर साहू को उनकी स्मृति में समर्पित कर रिलीज किया जा रहा है। लोक कला मंच आ मयारू ग्राम अचानकपुर के कलाकार देवा मानिकपुरी एवं मुस्कान साहू के ऊपर गीत को फिल्माया गया है। इसके निर्माता लाकेश देवांगन है