केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार बन्द करे -उमाशंकर

पाटन। छत्तीसगढ़ NSUI के आहवान में उमाशंकर निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष आज पाटन NSUI द्वारा किया गया पोस्टर के माध्यम से मोदी से मांग छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया 50 लाख टीको का आर्डर 1.5 लाख टीके भेजकर निर्माताओं ने कही टीको में कमी की बात।
बिना तैयारी केंद्र सरकार ने कैसे किया शुरू टीकाकरण का अभियान।
मोदी जी राजधर्म निभाइये और छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करे और पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध करवाए | वैसे भी आपसे देश संभल नहीं रहा अब सीरम और भारत बायोटेक का टीका वितरण संभाल लो | सिर्फ़ भाषण से नहि चलता है शाशन , देश करे एक पुकार कोविड टिका ‘एक देश- एक दर’ किया जाए , और राज्यों की पूर्ति अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मुहैया करवाया जाए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *