“गत वर्ष भी मुख्यमंत्री राहत कोष में तहसील सतनामी समाज पाटन ने इक्कीस हजार रूपए की सहयोग राशि भेजी थी।”
तहसील सतनामी समाज पाटन का प्रत्येक माह एवं विशेष अवसरों पर बैठक आयोजित कर विकास के अवसरों पर चर्चा व कार्य किया जाता रहा है।
लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं लाकडाउन के कारण वर्तमान में लोगों को इकट्ठा कर बैठक किया जाना संभव नहीं है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं उससे प्रभावित लोगों की समस्याओं पर संबल प्रदान करने एवं उनके हर संभव मदद हेतु प्रयास के उद्देश्य के साथ तहसील सतनामी समाज पाटन के अध्यक्ष सोहन बघेल के अध्यक्षता में समाज के पदाधिकारियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गत 2मई रविवार को शाम 6से7बजे गूगल मीट पर मीटिंग आयोजित किया गया।
बैठक की शुरुआत इस कठिन दौर में जिन लोगों की मृत्यु हो गई हैं उनको श्रद्धांजलि तथा संबंधित परिवार को कष्ट सहने का संबल प्रदान करने हेतु गुरू घासीदास जी से विनती करते हुए सभी ने एक स्वर में जरूरतमंद लोगों की “सुरक्षा स्वास्थ्य सेवा”में हर संभव मदद हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया तथा सरकार और प्रशासन के सुरक्षा मानकों एवं दिशा निर्देशों का लोगों को पालन करने प्रेरित करने और स्वास्थ्यगत तकलीफ होने पर डाक्टर की सलाह पर उचित इलाज में मदद मार्गदर्शन प्रदान करने साथ ही टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करने और आपसी चर्चा-मैसेज में नकारात्मक विषयों पर कठोरता से रोक लगाते हुए केवल सकारात्मक विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, उनके मनोबल को बढ़ाने व भ्रामक बातों से बचने की कोशिश करने पर बल दिये।इस दौरान वर्तमान में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एवं भावी संभावनाएं प्रोत्साहन तथा शिक्षा एवं स्कील डेवलपमेंट हेतु भी घरों में अवसर उपलब्ध कराने तथा खाली समय का सदुपयोग करने वाले कार्यों हेतु प्रेरित किया।इस दौरान वर्तमान समय में सब्जी की बढ़ती कीमत व उपलब्धता हेतु कीचन गार्डन हेतु भी लोगों को पहल करने तथा युवाओं को इस कठिन दौर से प्रेरित होकर स्वरोजगार व आय बढ़ाने तथा बचत करने व नशा से दूर रहने की जरूरत पर बल दिया गया।
लोगों को जानकर व्यक्ति के सलाह से ही आयुर्वेदिक काढ़ा,भाप व दवाई उपचार कराने प्रेरित किया गया।
मदद के रूप में व्यक्तिगत एवं समाजिक भागीदारी समाज के समक्ष व्यक्तियों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन स्वास्थ्य में सेवा के रूप में करने का संकल्प लिया गया।साथ ही सरकार -पंचायत के द्वारा देय सुविधाओं एवं उनके अवसरों का लाभ भी जरूरतमंद को मिले इस हेतु भी आवश्यक पहल करने की बात कही गई।
भावी बैठक में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा करने स्वास्थ्य संबंधी जानकार डाक्टर को भी शामिल करते हुए सुरक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य जानकारी से समाज को अवगत कराने सहमति जताई गई।
बैठक में तहसील सतनामी समाज पाटन के अध्यक्ष सोहन बघेल, सचिव कौशल रात्रे, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद देशलहरे,भक्तू राम गायकवाड़, कोषाध्यक्ष शिवनंदन बंजारे, महासचिव दिनेश टंडन, संरक्षक शीतकरण महिलवार, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी शांति लाल मिर्चें, प्रोफेसर शशी मारकण्डे, युवा प्रकोष्ठ संयोजक दानेश मारकंडे, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रामा कुर्रे, युवा कार्यकर्ता मोती बघेल, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकनाथ सोनवानी, रेलवे टी.सी.चन्द्रकुमार डाहरे,शिक्षा दूत राजेन्द्र मारकण्डे, अंकेश महिपाल, शिक्षक शत्रुघ्न महिलवार, सुमित मारकंडे, रूपेश मारकंडे, ,डिकेन्द्र कुमार, अनिता अनंत, रोजगार सहायक राजेन्द्र देशलहरे और भारत टंडन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।