कोरोना संक्रमण एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान का आज से वर्चुअली शुभारंभ


दुर्ग। कोरोना वायरस से बचाव एवं शासन द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के फायदे आम आदमी को समझाने के लिए, आज से पांच संभाग दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, बस्तर एवं सरगुजा में वर्चुअली जागरूकता अभियान का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा किया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि वैश्विक महामारी से उबरने शासन प्रशासन हर स्तर पर कार्य कर रहा है। आम आदमी में कोरोनावायरस की जानकारी एवं इससे बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की जागरूकता लाने, छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ वर्चुअली जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा। प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने आगे बताया कि आज से कोरोना संक्रमण एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान का वर्चुअली शुभारंभ 4.0 बजें, किया जाएगा। जागरूकता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में संरक्षक सदस्य श्री जी आर साहू, डॉ बी एस चावला, डॉ एम एफ कुरैशी, श्री पी के पांडे, डॉ अजय गर्ग, डॉ जी एस बेदी, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ राकेश अग्रवाल एवं अन्य सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन ने प्रदेश स्तरीय संयोजक एवं संभाग स्तरीय संयोजक को संभागवार जागरूकता अभियान चलाने का कार्य सौंपा है। दुर्ग संभाग के लिए मोनिका दास एवं कुंदन कुमार साहू, बिलासपुर संभाग के लिए कुंदन साहू एवं देवसिंह साहू, रायपुर, बस्तर तथा सरगुजा संभाग के लिए दीपक पटेल, हर्षल मोहिते, सतीश कुमार ठाकुर, कुंदन साहू एवं देवसिंह साहू को संयोजक बनाया गया है। संयोजक, संभाग में स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक एवं तकनीकी संस्थाओं के कोर्डिनेटर से संपर्क कर, ब्रांच वार शिक्षकों के माध्यम से वर्चुअली छात्रों को जागरूकता अभियान के गूगल मीट लिंक के माध्यम से, कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण अभियान की जानकारी पीपीटी के माध्यम से देंगे। छात्रों के शंका समाधान हेतु, विशेषज्ञो को वर्चुअली जोड़ा जाएगा जो, कोरोनावायरस की जानकारी, बचाव एवं टीकाकरण अभियान के बारे में बतायेगें। प्रत्येक संभाग के संयोजक, छात्रों से गूगल फार्म के द्वारा प्रश्न उत्तर के माध्यम से जागरूकता संबंधित फीडबैक लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *