लॉकडाऊन के चलते सड़क चौड़ीकरण का काम हुआ प्रभावित

रोशन सिंह बम्भोले

उतई।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों के लिए बन रही टू लेन पक्की सड़क लॉक डाउन के चलते रुक गई है।यदि कोरोना का कहर व लॉक डाउन नही होता तो सभी मार्गो का पक्की सड़क पूर्णत की ओर रहता।वर्तमान में उतई से मचांदुर,उमरपोटी से उतई,उतई से अंडा मार्ग,चिरपोटी से मातरोडीह मार्ग,उतई से कुल्हरडीह मार्ग इन सभी मार्गो पर पुल पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही मुरम व गिट्टी भी बिछाई जा चुकी है लेकि लॉक डाउन के चलते मजदूर नही आने के कारण मार्गो के विकास की पहिया थम सा गया है।उसी प्रकार उतई नगर पंचायत उतई में सदभावना चौक से इंदिरा नगर तक बनने वाली गौरवपथ मार्ग में भी रुक गया है।लगता है इस वर्ष भी नगरवासियों को गौरवपथ की सौगात नही मिल पाएगी।जबकि नगरवासियों को पूर्ण विश्वास था कि चकाचक गौरवपथ मार्ग में चलने को मिलेगा और धूल भरी डगर से नगर को मुक्ति मिलेगी,मगर लॉक डाउन के चलते वो भी अधर में लटक गया।
“नगर के गौरवपथ मार्ग को लॉक डाउन के चलते रुक गया है उसे पुनः शुरू कराने के लिए नगर पंचायत उतई द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया है।”
सोहेल कुमार सीएमओ नपं उतई
“दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का टू लेन सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कोरोना व लॉक डाउन के कारण रुका हुआ है जिसे संबंधित ठेकेदारों को पुनः शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
युधिष्ठिर सोनवानी उपअभियंता लोकनि विभाग दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *