पाटन. परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव(आर)के तत्वावधान में सर्व समाज विशेष रूप से युवाओं में स्वास्थ्य एवं संस्कार की जागृति लाने के लिये निशुल्क युवा योग जागरण महोत्सव का आयोजन ग्राम परसाही(फेकारी) में दिनांक 20 से 22 दिसम्बर को सुबह 5 से 6.30 बजे तक होगा। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ गुलाब साहू ने क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के लोगो से आग्रह किया है कि समय का लाभ लेते हुए अपने जीवन को योग से जोड़ने का प्रयास करें। तुलाराम वर्मा, लालाराम वर्मा ,रोमलाल साहू द्वारा लोगो को योग के गुर सिखाया जायेगा।