सिन्हा समाज मदद को आगे आये…कोरोना मरीज के लिए फिगेंश्वर अस्पताल को दिया आक्सीजन सिलेंडर

परमेश्वर कुमार साहू

गरियाबंद। कोरोना के टेस्ट होने के साथ-साथ इन दिनों एक किस्म से इंसानयित के टेस्ट भी हो रहे हैं। कोरोना वायरस के ताजा तूफान ने स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोल दी है. गरियाबंद जिला के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में अस्पतालों के बाहर भीड़ है, बेड्स की कमी है. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी समस्या जो बन गई है वह ऑक्सीजन की किल्लत है। ऑक्सीजन के सिलेंडर को लेकर हर जगह मारामारी है. । इस समस्या को हल करने
जनप्रतिनिधि, समाज के विभिन्न वर्ग, सामुहिक संगठन, परिवार समुह के लोग कोरोणा मरीज के लिए आक्सीजन सिलेंडर मदद करने के लिए आगे आ रहे है। इस मुश्किल के दौर में पता चला कि कौन कितना बेहतर इंसान है। कौन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। कौन अपनो और गैरो को बचाने के लिए मानवीय कर्तव्यो का पालन कर रहा है। इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज परिक्षेत्र फिगेंश्वर जिला गरियाबंद ने 200 पौंड की एक आक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिगेंश्वर ब्लाक चिकित्सा अधिकारी के टीम को जनपद कार्यालय परिषर मे सौजन्य भेंट किया गया । यह कोरोणा मरीज को आक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को देखते हुये गुरुवार को दान किया गया । समाज के सचिव दुर्गा प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कोरोणा मरीज एक एक सांस के लिए जंग लड़ रहा है, ऐसे समय अगर हम लोगों के लिए जो भी कुछ कर सकते हैं, वो हमने करने की सोची और गुरुवार को समाज का मोबाइल से वर्चुवल बैठक कर यह आक्सीजन सिलेंडर निर्णय लिया गया । पिछली बार भी समाज की ओर से आर्थिक मदत दीया गया था । त्वरित आक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने पर जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू एंव मुख्यकार्यपालन अधिकारी फिगेंश्वर रुचि शर्मा का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया । इस मौके पर समाज सचिव दुर्गा प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष गुलाब राम, ग्राम प्रमुख सरगोड़ नरोत्तम सिन्हा , युवा मंच अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा बोरीद, समाज सेवक पुरानिक सिन्हा, भागीरथी सिन्हा, ब्लाक चिकित्सक बी, के घ्रव, नीलकमल साहू, आदित्य चोपड़ा, जनपद अधिकारी नूतन साहू, अभय साहू उपस्थित थे । सिन्हा समाज की इस सराहनीय पहल को आभार व्यक्त करने वालो मे अध्यक्ष ओमप्रकाश ,कोषाध्यक्ष गुलाब राम सिन्हा, नेतराम सिन्हा, दाउलाल सिन्हा,अवध सिन्हा बोरसी, मनहरण सिन्हा कुण्डेल, झाडूराम द्वावतरा,हिम्मत सिन्हा छुईहा कामता कुण्डेल, सोहन सरकड़ा, जीवराखन बेलर, यादराम पतोरी, डंकू सिन्हा चरौदा, घसीया सेंदर प्रेमलाल रोबा, विष्णू भेण्ड्रूी, नरोत्तम सरगोड़, नीलमणी सोरिद, शिवराम देवगांव, सरपंच कुण्डेल राजेश सिन्हा, राजू सिन्हा छुईहा परदेशी सिन्हा, दुर्गाराम सिन्हा समाज सेवक पुरानिक सिन्हा शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *