पंचायत के सहयोग से बैंक सखी व बैंक मित्र करोना संक्रमण काल में भी निभा रहे अपनी अपनी जिम्मेदारी

पाटन। ग्राम पंचायत रानीतराई के सहयोग व ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन के आग्रह पर पंचायत के ग्रामीण जनताओ को सुविधा देने के लिए बैंक सखी श्रीमती मंजू लता अंगारे , श्रीमति गायत्री यादव एवं बैंक मित्र संतोष साहू के द्वारा पंचायत द्वारा सुविधा प्रदान किए गए स्थल पुराने पंचायत भवन में खाते का संचालन किया। एवं हितग्राहियों को कल करीब 55,000/ रुपए से अधिक की राशि व आज 22 अप्रैल को लगभग 1,20,200/ रुपए का वितरण हितग्राहियों को किया गया , जिसमें शासन के नियमो व गाइडलाइन का पालन करते मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। इस कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के समय में भी ग्रामीण जनता के लिए नेक कार्य किया। इनके द्वारा रानीतराई सहित असोगा ,चूलगहन , डिडगा , कौही व अन्य ग्रामों के जरूरतमंद उपभोक्ताओं को भी पैसा प्रदान किया गया, इसके लिए ग्राम पंचायत रानीतराई की ओर से इन बैंक सखी व मित्रो को बहुत-बहुत साधुवाद दिए ।

सरपंच निर्मल जैन ने कहा की बैंक सखी व बैंक मित्र के पंचायत में आकर उन्हें उनके पैसे प्रदान करने से लोगों को राहत मिली अब आगे भी प्रति दिवस यह व्यवस्था लॉक डाउन व शासन के नियमो का पालन करते हुए पुराने पंचायत भवन में 10 से 12:00 बजे सुबह तक लेनदेन किया जाएगा जिसकी जानकारी पंचों द्वारा सभी वार्डों में हितग्राहियों को दिया जा रहा ताकि वह अपने खाते से पैसे निकाल कर मूलभूत सुविधा के लिए उपयोग कर सकें।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *