लॉक डाऊन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे मुख्यमंत्री के निर्वाचन छेत्र के ग्राम कुगदा के लोगों ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र

खाद्य सामग्री व पेट्रोल के दाम बढाकर आम जनता को लूटने का लगाया आरोप..

आर्थिक सहायता की कर रहे मांग

भिलाई-मुख्यमंत्री के निर्वाचन छेत्र के ग्राम कुगदा की माताओं ने एक खुला पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया है।उन्होंने लॉक डाऊन के चलते रोजी मजदूरी बन्द होने के कारण आर्थिक समस्या बढ़ने की बात कही है जिसके चलते कलेक्टर दुर्ग से भी पूर्व में मुलाकात कर आर्थिक सहयोग मांगने की जानकारी दी है।बहनों ने खुला पत्र के माध्यम से यह बताया कि एक ओर कहीं अचानक जाना हो पेट्रोल पम्प में पेट्रोल लेने जाओ तो नही देते वहीँ खुले में 200/- लीटर में पेट्रोल बेचकर गरीबों को ओर लुटा जा रहा है गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के चलते भी रसोई के खर्च बढ़ने की बात उन्होंने कहि है।अखबार में शासन के आदेश की आम लोगों को नही मिलेगा दिखाते हुवे उन्होंने खास लोगों को सब मिलने व ऐसे ही खास लोगों द्वारा खुली लूट का आरोप लगाया है।
आर्थिक रूप से परेशान माताओं बहनों में प्रेमलता सोनवानी, किरण ,अंजल, दिक्छा ,चन्द्रकला, चित्रलेखा, जागेश्वरी, शकुनकुर्रे , विद्या कुर्रे, सुरजा कुर्रे ने हस्ताक्षर किए है जिसकी प्रति जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के जिलाध्यक्ष सतीश पारख को भी व्हाट्सअप पर भेजकर सहयोग करने व न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सतीश पारख ने कहा की लॉक डाऊन के चलते आम जनता खास कर गरीब व मजदूर वर्ग कार्य बन्द होने से यूँ ही परेशान है आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा है ऊपर से बन्द में यूँ लूट मचाकर गरीब व कमजोरों के साथ जो अन्याय कर रहे है उन पर कार्यवाही की जानी चाहिये साथ ही अन्य प्राकृतिक विपदाओं पर सरकारें जिस तरह आमजन को राहत राशि देती है उसी तरह कॅरोना भी एक प्राकृतिक विपदा है जिसने मध्यम व निम्न वर्गों की कमर तोड़ दी है।ओर ऊपर से यह लॉक डाऊन यूँ ही आगे और बढ़ा तो स्थितियां विकराल रूप ले सकती है अतः इसका स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए तथा जब तक इस विपदा के चलते कार्य बन्द हो तब तक आर्थिक सहायता सरकार को प्रत्येक परिवारों के लिए मुहैया कराना चाहिए साथ ही ऐसे समय मे जिनके द्वारा आमजनता के साथ खाद्य अथवा अन्य जरूरत की सामग्री के दाम यदि बढ़ा कर लिए जाते हैं तो उन पर भी कार्यवाही तय की जानी चाहिए।पारख ने प्राप्त पत्र की कॉपी कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भिजवाने व राहत दिलवाने का आग्रह करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *