पाटन। दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन स्थित ग्राम करसा के लोग मुख्यत: किसानी और रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। इस गाँव मे पानी की समस्या के कारण यहाँ सिर्फ खरीफ मौसम मे धान की फसल ली जाती है, बाकी समय किसान नजदीकी कारखाने में दैनिक मजदूरी का काम करते है। इसी गाँव मे गिरीश साहू नाम का एक किसान रहता है, जिसकी शिक्षा 12वी तक है। इनके परिवार मे 5 सदस्य रहते है जिसमे पत्नी, माँ, भाई और एक बच्चा है। गिरीश अपनी पारिवारिक खर्च किसानी और रोजी मजदूरी के माध्यम से ही पूरा करते है।
फरवरी महीने मे गिरीश के शरीर मे कुछ दाने निकाल आए जिससे उन्हे बहुत खुजली होती थी, जो धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहे थे। खुजली के कारण स्वास्थ्य मे भी कमजोरी महसूस होने लगी, इसके उपचार के लिए गिरीश ने घरेलू उपचार जैसे नीम का काढ़ा पिया और साथ ही गाँव के वैद्य को भी दिखाया पर रोग में नियंत्रण नहीं मिल पा रहा था।
उसी समय पता चला की रिलायंस फ़ाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे गिरीश साहू ने अपनी समस्या के बारे मे बताया और उनकी समस्या को सुन कर चिकित्सक ने उन्हे दवाई के साथ गर्म पानी मे डेटॉल डाल के नहाने की सलाह दी साथ ही 5 दिन बाद दुबारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आने की भी सलाह दी।
उपचार लेने के बाद गिरीश के त्वचा से दाने भी कम होने लगे और खुजली होना भी बंद हो गयी । साथ ही चिकित्सक के बताए अनुसार, पाँच दिवस बाद पुनः वह चिकित्सक से मिले और अपनी बीमारी के बारे मे पूरी जानकारी दी और दाने तथा खुजली दुबारा ना हो जाए इसके लिए साफ सुथरे रहने की सलाह दी।
गिरीश ने इस निशुल्क चिकित्सा के लिए रिलायंस फ़ाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।