पाटन। विधानसभा में जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जोगी कांग्रेश छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश सचिव जिसे अभी हाल में पुनः प्रदेश सचिव व अहिवारा विधानसभा प्रभारी बनाये गए अजय सिंगौर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पाटन विधानसभा में जोगी कांग्रेस के मुखिया के इस्तीफ़ा देंने से पाटन में जोगी कांग्रेस बहुत कमजोर हो जाएगा। अजय सिंगौर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी के कट्टर समर्थक माने जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के निधन के पश्चात उनकी निष्क्रियता से पहले भी कयास लगाये जा रहे थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे जोगी कांग्रेश के समस्त पदों से अपने साथियो सहित त्यागपत्र आलाकमान को भेज दिया है। उन्होंने कहा वे अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे है फिलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है।
पाटन विधानसभा में जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका जोगी के कट्टर समर्थक ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
