कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही निशा

पाटन। वैश्विक महामारी कोरोना का दुसरा लहर चल रहा है,जो कि भारत में पैर पसार चुका है । साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोहराम मचाया हुआ है, राज्य के अनेक जिलों में कोविड की दुसरी लहर मे सबसे खतरनाक बीमारी साबित हुआ है। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तरीघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में पदस्थ निशा निषाद ने इस वैश्विक महामारी को हराने की ठान चुके हैं, और अपनी सेवाएं ग्रामीणों के बीच दे रही हैं, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को टीकाकरण के लिए चुना गया।

आसपास के तरीघाट, केसरा, सोनपुर, सिपकोना, खम्हरिया, डंगनिया गांव के लोग आ रहे हैं, जिसमें निशा आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल कर व उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा देने के साथ कोविड से बचाने की जिम्मेवारी मिला हुआ है। निशा के अथक प्रयासों से 60 वर्ष से उम्र के अधिक व 45 से उपर वाले लोगों को 70% टीका लगाया जा चुका है, जिनसे इन्हें कोरोना वारियर्स के रूप में पहचान मिला हुआ है, साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उनकी सेवा सहरानीय है,वे निर्भिक होकर इलाज करती है तथा लोग उनके व्यवहार से खुश नजर आते हैं, गांव के सरपंच अशोक साहू ने कहा कि हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तरीघाट मे जब से निशा आई है तब से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हुआ है, सरकारी अस्पताल मे लोगों का रूझान बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *