कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

कांकेर – जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। क्वारेंटाईन सेंटरों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण एवं व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे को दायित्व सौंपे गये है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर सुरेन्द प्रसाद वैद्य को जिला कोविड-19 चिकित्सालय कांकेर एवं कोविड केयर सेंटर की आवश्यक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपानल अधिकारी जनपद पंचायत कांकेर डाॅ. कल्पना ध्रुव को कोरोना प्रकरणों का सैम्पल जांच (टेस्टिंग) एवं कोरोना से मृत व्यक्तियों के शवों का प्रबंधन एवं काॅन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार को होम आईसोलेशन काॅल सेंटरों का निरीक्षण जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर किये जाने का दायित्व सौंपा गया है। खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, जिला निर्माण समिति के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त माखनसिंह ध्रुव को नया कोविड-19 चिकित्सालय कांकेर के निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्था बेड, वैंटीलेटर, सफाई, आॅक्सीजन उपलब्ध कराने एवं अन्य निर्देशों जैसे-फिल्ड विजिट के दौरान दिये गये निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक खाद्य अधिकारी तुलसीराम ठाकुर को दवाईयों की आपूर्ति एवं वितरण, लाॅजिस्टिक आॅक्सीजन सिलेण्डरों की व्यवस्था की जिम्मेदारी और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग यू.के. मेश्राम को कोविड-19 चिकित्सालय कांकेर के निर्माण, मरम्मत कार्य एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्ति किये जाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *