कांकेर । जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सहायता के लिए अपील किया गया था। जिसके तारतम्य में बजरंग आयरन ओर माईन्स हाहालद््दी द्वारा कलेक्टर चन्दन कुमार को पांच नग आॅक्सीजन कान्सन्ट्रेटर मशीन प्रदाय किया गया। बजरंग पावर एण्ड ईस्पात लिमिटेट मान्ईस हाहालद््दी द्वारा सीएसआर के तहत कोविड-19 महामारी से बचाव तथा गंभीर मरीजों के उपचार के लिए कारगर साबित होगा। इस अवसर पर बजरंग पावर एण्ड ईस्पात लिमिटेट माईस हाहालद््दी के कर्मचारी उपस्थित थे।