दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र जंजगीरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा के पदस्थ आर एच ओ ,( ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष ) के निधन पर विभागीय जांच की मांग की है। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि जी शंकर राव का दो दिन पूर्व वीडियो वायरल हुआ। जिसमे उन्होंने ने स्वयं को सर्दी खांसी ओर बुखार की शिकायत होने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी मे एंटिजन जांच उनकी नही होने का विवरण संदेश मे दिया है। एक दिन पूर्व ही उनका देहांत हो गया है। प्रदेश महामंत्री सैयद असलम ने आरोप लगाया है कि जब विभाग के कर्मचारी को जांच की सुविधा नहीं मिली इसका पूरी जांच करना चाहिए । दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो। सैय्यद असलम ने कहा स्वास्थ्य विभाग का हर संवर्ग का अमला अपनी जान जोखिम मे डालकर जनता की सेवा में लगा है । ऐसी स्थिति मे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारीविभाग के साथ समूचे प्रशासन की है स्वास्थ्य विभाग में रहकर जीवनभर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला गामीण स्वास्थ्य संयोजक को उनके स्वास्थ्य बिगड़ने के समय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाना अत्यंत दुखद घटना है। पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओ पी शर्मा ,महामंत्री सैय्यद असलम, आर डी दीवान, आलोक मिश्रा, प्रमेश पाल ,पी सी जेम्स, बी के शुक्ला दुर्ग जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, अजय नायक,बी एल वर्मा ,जी एस उद्दे,जी मोहन राव ,एम पंडैया ,बी राव पुरैना, श्रीमती भोज साहू,मुरली मनोहर वर्मा,देवेन्द्र राजपूत,यशवंत साहू ,राजेंद्र यादव ,एम आर शेख ,एस एस सोनी श्रीमती सरस्वती, श्रीमती वर्षा पांडेय ने कलेक्टर दुर्ग व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से की है।