अमलीपदर क्षेत्र— सरनाबहाल लॉकडाउन का असर अब गांव में दिखने लगा चारो ओर सन्नाटा

?ब्यूरो रिपोर्ट – विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद / मैनपुर खबर :- कोविड19 के चलते जिला प्रशासन के जारी किया गया दिशानिर्देश सिर्फ शहरी इलाकों में ही नहीं बल्कि वनांचल के गांवों में भी काफी सक्रियता के साथ पालन किया जा रहा है इसका एक उदाहरण गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरनाबहाल में देखने को मिला है जिला प्रशासन का नियम के अलावा ग्राम पंचायत ने भी अपने अपने वार्ड पर सख्ती बरकरार रखा है इस दरम्यान सभी पंचों को अपने अपने वार्ड की जिम्मेदारी सौपा गया है ताकि संक्रमितों की पहचान सही वक्त पर हो सके और समय रहते उस पर रोकथाम किया जा सके
ग्राम पंचायत सरनाबहाल के सरपंच श्रीमती गंगोत्री नागेश ने न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता से बात करते हुए बताया की हम अपने पंचायत स्तर पर कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों को कड़ाई के साथ पालन कर रहे हैं और ग्राम वासियों को बेवजह बाहर जाने पर मना किया गया है ताकि ग्रामवासी सुरक्षित रहें घर पर रहे इस पहल में सभी पंच की योगदान रहा हैजिसमे हेमसिंह नागेश, उप सर. कैलाश यादव, पंच गीता सूर्यवंशी, सरस्वती यादव, बिंदुराम यादव, उमेश्वरी यादव, जुगराज सोरी, सारावनी सोरी, मालती नेताम शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *