पाटन. विकासखंड पाटन के ग्राम झीठ में सोमवार को मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। अचानक हुई बारिश के कारण नया बाजार चौक के पास कीचड़ हो गया था। जिसके कारण गांव के हृदय स्थल कचरा से पट गया था।गांव के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य तुलसी(अंशु) रजक ने अपने गृह ग्राम में युवाओं की एक टोली बनाकर कर सफाई अभियान चलाकर कर बाजार स्थल को कचरा मुक्त किया। ग्रामीणों को स्वकच्छता का संदेश देते हुये आस-पास साफ सफाई रखने की अपील भी किये। अभियान में मुख्य रूप से तुलसी रजक जनपद सदस्य, यशवंत सिन्हा, खिलेश साहू, सुरेन्द्र पाल, विवेक सिंगौर, प्रवीण ठाकुर,टोमन साहू, चंद्र देव पटेल, एडवेंचर खो खो क्लब के खिलाड़ी और ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने अपनी सहभागिता दी।