पाटन. ग्राम कोपेडीह में बाबा गुरू घासीदास की 263 वीं जयंती मनाई गई। सुबह शोभायात्रा निकाल कर पूरे गांव में भ्रमण किया गया और पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम पंचायत रूही के पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर उपस्थित थे। सुरेश सिंगौर ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था, वे सदैव प्रांसगिक रहेंगे। आज सभी जाति धर्म के लोग बाबा गुरु घासी दास द्वारा बताये गये मनखे मनखे एक समान की बातों को अपनाकर एक साथ मंच पर शामिल होकर सामाजिक एकता में बंध रहे है। मौके पर बाबा जी जगदीश श्रीमती ज्योति रेशम, मनमोहन कोसले, अनुपम टडन, लक्ष्मी कोसले, महेश साहू, सुंदर बघेल गैतराम बारले सहित अन्य उपस्थित थे।