पाटन. नगर पंचायत पाटन में गुरुवार को शोर गुल के साथ प्रचार के अंतिम दिन युवक कांग्रेस ने वाहन रैली निकाल कर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील किया। वही दूसरी तरफ भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के लिये दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने पाटन नगर में ‘मोर संग चलव’ गीत के माध्यम से सघन जन सम्पर्क किया।
कांग्रेस की वाहन रैली और भाजपा की जनसम्पर्क के दौरान अटारी एवं पुराना बाजार में एक साथ हो गये लेकिन दोनों ही दल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रचार में लगे रहे।
सांसद विजय बघेल जनसम्पर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेस से निष्काषित मुन्ना पेंडरिया के घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने अपील किया। वही उसी वार्ड में भाजपा के बागी प्रत्याशी मोहन देवांगन ने सांसद श्री बघेल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद माँगा। सांसद श्री बघेल रैली सुबह 10 बजे वार्ड क्रमांक 1 स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ जनसम्पर्क की शुरुआत किये। इसके बाद शंकर नाग गली से शाहिद कुरैशी गली से वार्ड 2 अनिल साहू गली होते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने से होकर
वार्ड 04 भाटापारा होते हुए वार्ड 05 भूपेंद्र कश्यप गली होकर वार्ड 06 एवं वार्ड 08 सुभाष क्लब से वार्ड 10,वार्ड 11,वार्ड 12 महामाया मंदिर में पूजा पश्चात वार्ड 13 खोरपा से वार्ड 14 , वार्ड 15 अटारी से
वार्ड क्रमाक 7 बेलाहीपार चंडी मन्दिर से होते नगर पंचायत कार्यालय होते वार्ड 09 होते हुए वार्ड 03 पहुंचकर भाजपा के पार्षदों के पक्ष में मतदान करने अपील किये।