पाटन। ग्राम सेलूद के मजार चौक निवासी बाबुलाल देवाँगन के पुत्र रितेश देवाँगन उम्र 28 वर्ष जिनका कुछ समय पहले ही रेलवे की ग्रुप डी में मनेद्रगढ में भर्ती हुआ था। रितेश देवांगन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण में आ गए थे। उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वे आज कोरोना से जंग हार गया । डेढ़ माह पुर्व ही रितेश का अर्जुन्दा गांव में सगाई हुआ था। उनके आकस्मिक निधन से परिवार ग्रामवासी और उनके साथी सब हतप्रभ है ।
कोरोना से जंग हार गया सेलूद के युवा रेलवे कर्मचारी
