? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छत्तीसगढ़ शाखा गोहरापदर में खुलेआम सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग नहीं करके शासन प्रशासन के द्वारा नियम कानून व्यवस्था का धज्जियां उड़ा रहे हैं किसान
बैंक खुली बैंक खुलते ही सूखा झेल रहे लोग लेन देन करने लोग टूट पड़े जिनमे सर्वाधिक ग्राहक ग्रामीण है़
आज बैंक खुलते ही सबसे ज्यादा भीड़ सहकारी केन्दीय बैंक, मे लगी जहाँ लोगो ने लेन देन के लिये मजमा लगा कर सोशल डिस्टेंस का तार -तार कर दिया
प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है़ साथ बैंको को बैंक के बाहर क्या हो रहा देखना गंवारा नही कही इन्ही लापरवाही के चलते कोरोना का कहर गांवो मे टूट पड़ी तो स्थिति संभालनी मुश्किल होगी।