पाटन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अश्वनी साहू ने कहा की पिछले 3 महीने से दिल्ली की सीमा पर तीन कृषि काले कानून की समाप्ति की आस में किसान धरने पर बैठे हैं l किसानों को दोहरी मार झेलने पड़ेंगे ?
अभी सड़क पर और जब खेत की की ओर चलेंगे तो खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से? केंद्र सरकार बताने की एक तरफ किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ डीएपी की कीमत जो 1200 रुपया था अब 1900 रुपया में मिलेंगे ?
अब केंद्र सरकार बताए कि आप आय दोगुनी करने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ l किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई पर पहले रसोई गैस, डीजल पेट्रोल एवं खाद्य वस्तुओं के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हुई है l जबकि देश के किसानों का आय दोगुनी कैसे होगी मोदी सरकार बतावे ?
अश्वनी साहू ने आगे कहा कि पिछले दिनो राजस्थान में भारतीय किसान नेता राकेश सिंह टिकैट के साथ असामाजिक तत्व जो किसान विरोधी हैं हमला किया था उसकी निंदा की है l