नई दिल्ली । देशभर में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ये पहली बार है जब एक दिन के अंदर इतने लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है।
गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स पहुंचे जहां उन्हें कोरोना की दूसरी डोज के रूप में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। इससे पहले पीएम मोदी को वैक्सीन की पहली डोज एक मार्च को एम्स में ही लगी थी।