कृमि से बचाव के लिए 1 से 19 साल के बच्चों कृमिनाशक दवाई दी गई

पाटन.राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पर पाटन ब्लॉक के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा समस्त शासकीय स्कूल ,निजी स्कूलों ,अनुदान प्राप्त स्कुलो, महाविद्यालय में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से बचाव के लिए कृमिनाशक दवाई खिलाया गया । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने प्राथमिक ,पूर्व व हाई स्कुलो में विजिट किया उन्होंने बच्चों को दवाई खाने से पहले बताया कि कृमि मनुष्य के आंत में एक परजीवी के रूप में रहता है और मनुष्य जो भी खाद्य पदार्थ ग्रहण करता है उसे कृमि ग्रहण कर लेते है और जिसके कारण बच्चे कुपोषण, शारीरिक व मानसिक कमजोरी का शिकार होते है । छत्तीसगढ़ में ज्यादातर बच्चो में यह समस्या पाई जाती रही है इसलिए शासन ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में प्रत्येक 6 माह में बच्चों को कृमिनाशक दवाई देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया है । खंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी के के वर्मा ने बताया कि कृमि के कारण बच्चों में रक्ताल्पता, कुपोषण, पढ़ाई में मन न लगना, शारीरिक थकावट ,मानसिक विकास अवरुद्ध होना आदि प्रभाव पड़ता है । कृमि हमारे शरीर मे गंदे हाथों से भोजन सेवन करने से ,नंगे पैर चलने से ,खुले में शौच करने आदि विभिन्न माध्यम से शरीर मे प्रवेश करते है और नुकसान पहुंचाते हैं । सेलुद सेक्टर पर्यवेक्षक चन्द्रकान्ता साहू ने फेकारी ,परसाहि ,धौराभाठा आंगनबाड़ी केंद्रों का विजिट किया ।ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बसंत कुमार साहू ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चबाकर तथा 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक 1 गोली चबाकर खिलाया गया तथा जो बच्चे या छात्र – छात्राएं छूट गए है उन्हें 28 फरवरी को माप अप दिवस में दवाई खिलाया जाएगा । बीपीएम पूनम साहू ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों में कोई भी प्रतिकूल प्रभाव की स्थित से निपटने के लिए सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष तैयारी किया गया है । फील्ड के स्वास्थ्य संयोजक आंगनबाड़ी तथा स्कुलो में जाकर जानकारी लेते रहे कोई भी प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी नही आई है।विष्णु देवांगन ,तालसिंह ठाकुर ,रिजवान अहमद, संतोषी देवांगन ,खेलेंद्र कुर्रे ,रंजू बिस्वास, अमरीका देशलहरे ,मिथलेश साहू, दीपक साहू , नीलकमल साहू ,चितरंजन सोनकर, जगदीश साहू,ललित साहू आदि स्वास्थ्य संयोजक अपने अपनें क्षेत्र मे मॉनिटरिंग किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिनेश्वरी साहू,धामिन साहू,कीर्तनी ठाकुर,पुष्पा चन्द्राकर, सुनीता जोशी मितानीन देवला ठाकुर, सरिता साहू,पंच यादव,हेमपुष्पा,हिरमोतीन साहू,ममता यादव ने बच्चो को मोबिलाइज कर दवाई खिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *