सिंगल सड़क की साइड पट्टी पर हो गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे है बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण

? संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद

छुरा:- महासमुंद जिले से गरियाबंद जिले को जोड़ने वाली सिंगल सड़क के पट्टी पर दोनों ओर जानलेवा गड्ढे हो गए है सड़क किनारे हुए गड्ढे दुर्घटना को खुलेआम आमंत्रित कर रहे गड्ढे को पाटने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नही देना समझ से परे है ऐसा नही है कि सड़क के दोनो तरफ जगह जगह हो चुके गड्डो की जानकारी पी डब्लू ड़ी के अधिकारियों को नही है उन्हें सब पता है लेकिन फिर भी विभाग के जवाबदार अधिकारियो द्वारा अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ना समझ से परे है आखिर क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है ये तो अधिकारी ही बता पाएंगे। गौरतलब है कि महासमुंद जिले और ओडिसा खरियार रोड से गरियाबंद जिले को जोड़ने वाली सड़क को डबल सड़क बनाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा वर्षो से की जा रही है जिसे केंद्र सरकार द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सासंद चन्दूलाल साहू के मांग पर इस सड़क को नेशनल हाइवे घोसित करने के लिए विभाग द्वारा सर्वे भी कराया गया था लेकिन इस मार्ग पर ट्रैफिक कम होने के कारण इस सड़क को नेशनल हाइवे का दर्जा नही मिल पाया जब सड़क का सर्वे हो रहा था तब क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल था उन्हें भरोसा था कि अब इस जानलेवा सिंगल पट्टी की सड़क से छुटकारा मिल जाएगा लेकि न क्षेत्रवासियों का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया और सड़क फिर से राज्य मार्ग बन कर ही रह गया अब इस सकरी सड़क के दोनों ओर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को बड़ी वाहनों को साइड देने में खाफी परेशानी होती है साथ ही सड़क किनारे हुए गड्डे से अक्सर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है ऐसा नही है कि इस सड़क के हालात से क्षेत्र से निर्वाचित जनप्रतिनिधि वाकिफ नही है इस सड़क से होकर ही क्षेत्र के सांसद विधायक आये दिन दौरा करते है इसी सड़क से महासमुंद क्षेत्र के सासंद अपने निवास स्थान के लिए जाते है मगर बड़ी और लग्जरी गाड़ी होने के कारण उन्हें इस सड़क किनारे हुए जानलेवा गड्ढे से फर्क नही पड़ता फर्क तो सिर्फ छोटे व दुपहिये वाहन चालकों को पड़ता है।क्षेत्र के लोगो ने महासमुंद क्षेत्र के सासंद व राजिम क्षेत्र के विधायक महोदय से मांग की है कि पी डब्लू ड़ी गरियाबंद के अधिकारी को पत्र व्यवहार कर और जनमानस की जान माल के खतरे को देखते हुए छुरा से कोमाखान तक सड़क की दोनों पट्टी पर मुरुम डलवाने आदेशित करे।

क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी
जब हमारे छत्तीसगढ़ वॉच छुरा के संवाददाता ने पी डब्ल्यू ड़ी के ई जाटो साहब को फोन लगाकर सड़क किनारे गड्ढे पर मुरुम डलवाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि वे अभी बाहर है और हम किसी को भी जवाब नही देते फिर फोन काट दिए पुनः उसी नम्बर पर फोन लगाने पर उन्होंने रिसीब नही किया फिर हमारे न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता ने दूसरे नम्बर से फोन लगाया तो रिसीव किये कहा कि खदान सेंगशन नही हुई है इसीलिए नही डाला गया है बाद में डलवाएंगे और आपका सवाल का जवाब देना कोई जरूरी नही है अभी मैं बाहर हु करके फोन काट दिया।

जाटो साहब ई पी डब्ल्यू ड़ी विभाग गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *