? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
छुरा:- गरियाबंद जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लागू करते हुए जिले में जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही करने का आदेश जारी किया था उसी आदेश के परिपालन में छुरा पुलिस व नगर पंचायत छुरा के संयुक्त टीम ने रविवार को नगर में जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बगैर मास्क के घूम रहे 38 लोगो का चालान काटते हुए 19000 हजार रुपये वसूल किया।गौरतलब बात है कि जिले में तेजी से कोरोना का कहर जारी है लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजो की संख्या से परेशान जिला प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लगाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आदेश जारी किया था जिसको लेकर लगातार छुरा नगर में पुलिस विभाग व नगर पंचायत व राजस्व विभाग की टीम नगर में घूम घूमकर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन कर रहे है लोगो को मास्क व शोसल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की गई है लेकिन फिर भी नगर सहित आसपास के लोगो में अपील का असर नही होते देख अब छुरा पुलिस व राजस्व विभाग के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा नगर में बगैर मास्क के घूमने वालो पर कार्यवाही कर रही है। छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है गाइडलाइन का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है रविवार को भी नगर में बगैर मास्क के घूम रहे 38 लोगो पर चालानी कार्यवाही करते हुए 19000 हजार रुपये वसूल किया गया है उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।