पाटन। विकास खण्ड पाटन के ग्राम औरी के कई किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से परेशान हैं। इसके लिए किसान बैंक में ज्ञापन भी दे चुके हैं इसके बाद भी किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। वहीं किसान बीमा राशि चेक करने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं।
इस साल वर्ष 2019-20 की खरीफ फसल प्रकृति आपदा के चलते खराब हो गई थी। उसकी क्षतिपूर्ति बीमा क्लेम शासन ने बैंकों व समितियों के माध्यम से वितरण की है। जिन किसानों को प्रधानमंत्री फसल कि राशि मिल जाने से वह काफी खुश हैं।
प्रीमियम काटी, नहीं मिली बीमा राशि: किसान माधो प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2019-20 में बैंक ऑफ बड़ौदा अमलेश्वर शाखा में 30 जुलाई 2019 को 3177 रुपये बीमा की प्रीमियम राशि काटी तो हम लोगों की बीमा राशि क्यों नहीं मिली।
बैंकों व समितियों के काट रहे चक्कर: बीमा राशि नहीं मिलने से छुटे किसान सेवा सहकारी समितियां व बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।
इसी तरह किसान विनोद चंद्रकार ने बताया कि उन्हें बीमा राशि के नाम पर एक रुपया भी नहीं मिला है। उनके खाते से फसल बीमा के नाम पर 1512 रुपये कांटा गया लेकिन बीमा की राशि अब तक नही मिली है। इस संबंध में।कई बार बैंक का चक्कर भी लगा चुके है।