छुरा। गरियाबंद जिला के विकास खण्ड छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली में छुरा तहसीलदार बी. एल.कुर्रे ने टीकाकरण अभियान का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने टीकाकरण केन्द्र में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार लोगों को टीका लगाने के निर्देश दिए,
टीकाकरण केन्द्र में लोगों को मास्क पहन कर आने तथा दो गज दूरी बनाए रखने की बात कही। टीकाकरण केन्द्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखें। टीकाकरण केन्द्र में 12:00 बजे तक 70 लोगों का टीकाकरण हो गया था। इस दौरान – श्री धनेश कुमार ध्रव(पटवारी ह.न.23),चित्ररेखा ध्रुव (आ.कार्यकर्ता) , उर्वसी नंदे,(आं. कार्यकर्ता), देवकी बाई विश्वकर्मा (मितानिन), अस्पताल टीम के टीकाकरण स्टाफ, एवं गजेन्द्र ठाकुर, ईश्वर निर्मलकर, टीका लगवाने आए आस-पास गांव के लोग मौजूद रहे।
दो गज दूरी और मास्क जरूरी